
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पुल टूटने समेत भूस्खलन से 17 लोगों की मौत हो गई है और कई लापता हैं,भारी बरिश से जलपाईगुड़ी,सिलीगुड़ी और कूचबिहार में जनजीवन तहस-नहस हो गया,कई इलाकों में पानी जमा होने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं,
उधर भारी बारिश के कारण आज दार्जिलिंग और सिक्किम के बीच बना लोहे का पुल धराशायी हो गया, जिससे दोनों के बीच का संपर्क टूट गया है,भीषण आपदा के मद्देनजर दार्जिलिंग और सिक्किम के कई पर्यटन स्थलों को भी बंद कर दिया गया है।
पश्चिम बंगाल के उत्तर मेंं बारिश से हालात गंभीर बने हैं,रविवार को दार्जिलिंग के मिरिक में भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दुधिया आयरन पुल का एक हिस्सा बह गया है, जिससे सिलीगुड़ी और मिरिक का संपर्क टूट गया है,कार्सियांग और कालिम्पोंग में भूस्खलन हुआ है,हादसे में छह लोगों के मरने की सूचना है,विपरित मौसम में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है।
![]()
