नई दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व भाजपा सांसद धर्मेंद्र के निधन पर गुरुवार को शांति सभा हुई, जिसमें राजनीति,फिल्मी दुनिया के गणमान लोग सम्मलित हुए,कार्यक्रम की शुरुआत धर्मेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई, कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने न केवल उनके फिल्मी योगदान को याद किया, बल्कि उनके जनता से लगाव को याद किया गया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि धर्मेंद्र हम सभी के दिलों में हमेशा रहेंगे, उन्होंने देश और समाज को बहुत कुछ दिया,भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि धर्मेंद्र का व्यक्तित्व भारतीय मूल्यों से जुड़ा था, धर्मेंद्र ने अपनी भूमिकाओं के जरिए समाज में सकारात्मक संदेश भी दिया।
श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा भाजपा सांसद जगदंबिका पाल सहित कई दिग्गज हस्तियों और धर्मेंद्र की अभिनेत्री हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य भी श्रद्धांजलि सभा में मौजूद थे।
![]()
