भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह को लॉरेंस विश्नोई गैंग से धमकी मिली,जहां धमकी देने वालों ने सलमान खान के साथ काम न करने और रंगदारी की मांग की है,मामले की जानकारी होते ही पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है पवन सिंह मुबई में बिगबॉस के ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

डिप्टी कमिश्नर पुलिस ने बताया कि पवन सिंह के मैनेजर की ओऱ से शिकायत दर्ज कराई गई है,मैनेजर ने कहा कि शनिवार से उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं,कॉल करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है कॉल करने वाले ने पवन सिंह को सलमान खान के साथ काम न करें या स्क्रीन शेयर न करने की चेतावनी दी, और कहा कि अगर आदेश नहीं माना गया, तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे,साथ ही पैसों की भी डिमांड की जा रही है।
![]()
