नई दिल्ली:लोकसभा में आज सोमवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् को लेकर 10 घंटे तक मैराथन चर्चा होगी,राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के मौके पर लोकसभा में दोपहर 12 बजे के बाद चर्चा होगी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस चर्चा की शुरुआत करेंगे,विपक्ष की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सदन में उपनेता गौरव गोगोई चर्चा में हिस्सा लेंगे।

बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित और जदुनाथ भट्टाचार्य द्वारा संगीतबद्ध गीत की 150वीं वर्षगांठ के वर्षभर चलने वाले समारोह का हिस्सा है,पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के फैसले ने बंटवारे के बीज बोए और राष्ट्रगीत के टुकड़े कर दिए,गीत के कुछ छंद को लेकर शुरू से विवाद रहा है,मुस्लिम समुदाय ने इस गीत के कुछ छंद पर आपत्ति जताई थी,इस कारण उसे राष्ट्रीय गान नहीं बनाया जा सका,हालांकि इस गीत को राष्ट्रीय गीत का दर्जा दिया और इसके कुछ छंद काट दिए गए थे,कांग्रेस ने दावा किया कि यह फैसला रवींद्रनाथ टैगोर की सलाह पर लिया गया था और यह दूसरे समुदायों और धर्मों के सदस्यों की भावनाओं का ध्यान रखने जैसा था,सरकार ने कहा है कि इसका उद्देश्य युवाओं और छात्रों में इस गीत के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाना है।
![]()
