पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को सनातन संस्कृति संसद ने विशाल सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया,
हिंदुओं के आध्यात्मिक जागरण’ के लिए आयोजित भगवद् कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,पद्मभूषण साध्वी ऋतंभरा सहित बंगाल बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी,सुकांत मजूमदार, दिलीप घोष के साथ-साथ राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस सहित लाखों साधु-सतों ने हिस्सा लिया।

सामूहिक गीता पाठ में विभिन्न राज्यों से आए संतों और आध्यात्मिक गुरुओं ने गीता के महत्व पर अपने विचार रखे पद्मश्री कार्तिक महाराज ने कहा गीता सिर्फ हिंदुओं का ग्रंथ नहीं,बल्कि जीवन का मार्गदर्शन है,यह समाज को जोड़ती है, लोगों में धैर्य और संतुलन लाती है, वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि गीता पाठ का चुनावों से कोई सीधा लेना-देना नहीं है पॉलिटिक्स तो पॉलिटिक्स ही रहेगी, गीता हमेशा रहने वाली है, कल हमने जो देखा, उससे साफ पता चलता है कि हिंदू वोट को बांटने और मुस्लिम वोट को एक करने की साजिश चल रही है।

![]()
