देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर उठते सवालों के बीच मेरठ से भाजपा के सांसद और (रामायण सीरियल के राम) अरुण गोविल ने कहा कि देश की मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किए जाए,गुरूवार को अरुण गोविल ने लोकसभा में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय उठाया, अरुण गोविल ने कहा कि देशभर में मंदिर, चर्च, गुरुद्वारे, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल तथा अधिकांश सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं,ये कैमरे सुरक्षा,पारदर्शिता तथा अपराध निरोधक व्यवस्था को मजबूत बनाते हैं,और किसी भी अनहोनी की स्थिति में जांच व रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्होंने चिंता जताई कि मस्जिदों में यह व्यवस्था लागू नहीं है,जबकि मस्जिदों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

सुरक्षा मानकों का पालन जितना अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किया जाता है, उतना मस्जिदों में करना भी आवश्यक है,अरुण गोविल ने कहा कि सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और कई अन्य मुस्लिम देशों में मस्जिदों व मदरसों सहित धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाए जाता है,जब वहां सुरक्षा व्यवस्था को व्यापक रूप से अपनाया गया है तो भारत में भी आधुनिक सुरक्षा मानकों को लागू करने में संकोच नहीं होना चाहिए।
![]()
