संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है,एसआईआर को लेकर कल और आज दोनों दिन विपक्ष का हंगामा दिखा,दूसरे दिन की सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार बीच का रास्ता निकालने की कोशिश रही थी,कि इस बीच विपक्ष ने SIR, प्रदूषण और संचार साथी जैसे मुद्दों पर सत्तापक्ष का और मुखरता से विरोध कर सदन की कार्यवाही में बाधा डाला,इससे पहले विपक्ष ने मंगलवार सुबह 10.30 बजे संसद के मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया और चुनाव सुधारों पर चर्चा की अपनी मांग दोहराई,इस विरोध प्रदर्शन में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी सांसद मौजूद रहे।

विपक्ष के विरोध पर संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने बार-बार शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से चर्चा करने की अपील की है,हमने हमेशा कहा है कि एक मुद्दा उठाने के लिए आप दूसरे मुद्दों पर समझौता नहीं कर सकते,कुछ पार्टियों का सदन में रुकावट डालना ठीक नहीं है,चुनाव में जीत और हार तो होती ही रहती है,लेकिन इस हार का गुस्सा संसद में निकालना ठीक नहीं है,हम किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं,मैं विपक्षी सांसदों से अपील करता हूं कि वे सदन की कार्यवाही में रुकावट न डालें।
![]()
