नई दिल्ली: भारत के लिए खेल जगत से बड़ी खुशखबरी,भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी करेगा, पांच साल बाद अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन होगा,इसके साथ ही भारत दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा, इससे पहले नई दिल्ली में साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था, तब भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत मेडल टेबल में दूसरे स्थान पर रहा था।

भारत CWG 2030 की मेजबानी की रेस में पहले ही आगे चल रहा था,अब इस पर पक्की मुहर लग गई है,ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली ने भारत के अहमदाबाद शहर को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के अधिकार दे दिए हैं,पिछले महीने कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने अहमदाबाद को सौवें एडिशन के होस्ट के तौर पर रिकमेंड किया था, जिसके बाद 74 सदस्यों वाली जनरल असेंबली ने भारत की बोली पर मंजूरी दे दी है।
![]()
