बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे, लंबी बीमारी के बाद 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया,ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र के निधन से फिल्म जगत औऱ उनके चाहने वालों में शोक की लहर है,धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे,धर्मेंद्र ने मुंबई स्थित अपने जुहू आवास पर अंतिम सांस ली,उनके अंतिम दर्शन के लिए बेटी ईशा देओल सहित परिवार के सभी सदस्य घर पर इकट्ठा हो गए हैं।

8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में जन्में धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र कृष्ण देओल था,इसके पहले भी धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर, 2025 को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया था,उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी,10 नवंबर उनकी तबीयत गंभीर हो गई थी,जहां उनसे मिलने पत्नी हेमा मालिनी, सनी देओल, ईशा देओल, करण देओल और राजवीर देओल, अभय देओल हॉस्पिटल पहुंचे थे।
![]()
