देशभर में विपक्षी दलों द्वारा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) अभियान पर उठाए जा रहे सवालों के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है, जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर मतदाता सूची संशोधन कार्य में ढिलाई बरतने वाले कुल 60 बीएलओ और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र दादरी, नोएडा और जेवर में एफआईआर दर्ज कराई गई है,इस मामले में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत केस दर्ज कराया गया है।

आपको बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चल रहे SIR को लेकर पहले ही साफ कर दिया गया था कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मगर फिर भी कई बीएलओ और सुपरवाइजर ने अभियान को गंभीरता से नहीं लिया,निरीक्षण के दौरान SIR अभियान में लापरवाही सामने आई, इसी आधार पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों दादरी, नोएडा और जेवर में एफआईआर दर्ज कराई।
![]()
