दक्षिण अफ्रीका के जोहनसबर्ग में हो रहे जी20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ड्रग-टेरर नेक्सस,ग्लोबल हेल्थकेयर के लिए भी एक रेस्पॉन्स टीम बनाने का प्रस्ताव दिया,पीएम मोदी ने इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर विकास के मानकों पर गहराई से पुनर्विचार करने का आह्वान किया,उन्होंने भारत के दर्शन को संपूर्ण मानवता के कल्याण का रास्ता बताते हुए दुनिया को इंसान, समाज और प्रकृति तीनों को एक इकाई मानकर चलने की बात कही,जी20 नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने परंपरागत वैश्विक ज्ञान का एक भंडार बनाने का भी सुझाव दिया, उन्होंने कहा कि दुनिया के कई समुदाय के लोग आज भी प्राकृतिक जीवन जीते हैं,ऐसे में जी 20 के तहत एक वैश्विक परंपरागत ज्ञान भंडार का निर्माण किया जाए, जिसके तहत सांस्कृतिक और पर्यावरणीय ज्ञान आने वाली पीढ़ियों तक सही सलामत पहुंच सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में बढ़ते ड्रग्स और आतंकवाद के प्रभाव को कम करने के लिए प्रस्ताव दिया,ड्रग्स तस्करी को दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बताते हुए फेंटनाइल जैसे अत्यंत खतरनाक पदार्थों के प्रसार को रोकने के लिए जी20 के तहत ड्रग-टेरर नेक्सस के खिलाफ एक टीम बनाने का सुझाव दिया,इसके साथ ही पीएम मोदी ने ग्लोबल हेल्थ केयर रिस्पॉन्स टीम को लेकर भी अपना प्रस्ताव दिया, उन्होंने महामारी और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए साथ आने की जरूरत पर बल दिया।
पीएम मोदी ने अफ्रीका के विकास को भी वैश्विक विकास के साथ जोड़ा, उन्होंने कहा कि दुनिया के विकास के लिए अफ्रीका का विकास बहुत ही ज्यादा जरूरी है, मुझे गर्व है कि भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान ही अफ्रीकी संघ को जी20 का स्थाई सदस्य बनाया गया।
![]()
