जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की,यहां उनका स्वागत भारतीय समुदाय के साथ एक अनोखे और भावुक अंदाज में किया गया,स्वागत में दक्षिण अफ्रीका के गिरमिटिया गीत ‘गंगा मैया’ की प्रस्तुति दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़े ही उत्सुकता से ये गाना सुना और परफॉर्मेंस की तारीफ की, साथ ही कहा कि यह बहुत खुशी और इमोशनल अनुभव था,PM मोदी ने X पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें कल्चरल ट्रिब्यूट का आनंद लेते देखा जा सकता है, उन्होंने गिरमिटिया समुदाय की भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस गीत में उन लोगों की आशा और दृढ़ संकल्प की भावना समाहित है,जो कई दशक पहले यहां आए थे, उन्होंने कहा कि कठिन चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, इन लोगों ने ‘गीतों और भजनों के माध्यम से भारत को अपने हृदय में बसा कर रखा है,अपनी जड़ों से इस सांस्कृतिक जुड़ाव को जीवंत देखना अभिभूत कर देने वाला है।
![]()
