उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद बेहिसाब दौड़ रहे ई-रिक्शा पर लगाम लगाने की कवायद शुरू हो गई है,शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने ई-रिक्शा चालकों के संग बैठक की,जिसमें आम जनता की सुरक्षा से लेकर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की चर्चा हुई।
ई-रिक्शा चालकों संग हुई बैठक में एएसपी ने हिदायत दी, कि ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों का पालन करें,और पांच यात्रियों को बैठकर सुरक्षित तरीके से ई-रिक्शा चलाएं,साथ ही ई-रिक्शा का संचालन निर्धारित रूट पर ही किया जाएगा,दरअसल शहर में शीतला माता मंदिर के समीप रोडवेज बस व ई-रिक्शा की टक्कर में तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने ई-रिक्शा चालकों को नियम और कानून का पाठ-पढ़ाया।
![]()
