बिहार में नीतीश कुमार ने 10वीं मुख्यमंत्री पद की शपथ ली,पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पर राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई,सीएम नीतीश के साथ समारोह में 26 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया,नई एनडीए सरकार के गठन में बीजेपी के 14 और जदयू के 8 मंत्री शामिल हैं,वहीं नये मंत्रियों में तीन महिलाएं जिसमें एक मुस्लिम और तीन नए विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए।
शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गमछा लहरा कर लोगों का अभिनंदन किया,शपथ लेने वालों में सम्राट चौधरी,विजय कुमार सिन्हा,विजय कुमार चौधरी बिजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, डॉ. दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, राम कृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, जमां खान, संजय सिंह ‘टाइगर’, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेद्र मेहता, नारायण प्रसाद, सुमित निषाद, लखेंद्र कुमार रोशन, शैलेश कुमार सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश शामिल हैं।
![]()
