दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार धमाके के मास्टरमाइंड आतंकी डॉ. उमर नबी के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित मकान को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है,यह कार्रवाई देर रात की गई।

10 नवबंर को हुए दिल्ली धमाके की जांच में पता चला कि पुलवामा का डॉ. उमर इस वारदात के पीछे था,उसने जैश-ए-मोहम्मद के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया,वह इस वारदात की तैयारी लंबे समय से कर रहा था, आतंकी घटना के बाद एजेंसियों ने लगातार छापेमारी और कार्रवाई तेज की है,इसी कार्रवाई के तहत सुरक्षा बलों ने बड़ा एक्शन करते हुए आतंकी उमर के घर को भी IED से ढहा दिया है।
DNA टेस्ट के बाद पुष्टि हुई कि 10 नवंबर को ब्लास्ट वाली कार में डॉ. उमर ही बैठा था, पुलवामा के कोइल इलाके में रहने वाले उमर के माता-पिता और भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,खुफिया एजेंसियों के अनुसार, अब तक गिरफ्तार 8 आतंकियों ने बताया कि वे 6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर देशभर में कई जगह धमाके करना चाहते थे,इस योजना के तहत 32 कारों का इंतजाम किया गया था,इसमें i20, इकोस्पोर्ट और ब्रेजा जैसी कारें शामिल थीं।
![]()
