प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से लौटे तो सीधे दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे,यहां उन्होंने दिल्ली लाल किलाके पास हुए धमाके में घायलों से मुलाकात की,हॉस्पिटल में पीएम मोदी ने एक-एक मरीज का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, मौके पर मौजूद डॉक्टरों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को घायलों की स्थिति की जानकारी दी।

दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मिलने की तस्वीर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट की,जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली धमाके में घायल लोगों से मिलने के लिए एलएनजेपी अस्पताल गया,सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं,पीएम मोदी ने कहा कि,इस साजिश के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में जरूर लाया जाएगा!
10 नवंबर की शाम दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट से दिल्ली समेत पूरा देश दहला गया था,एलएनजेपी अस्पताल में एडमिट दिल्ली ब्लास्ट के घायलों ने कहा कि पीएम मोदी को अपने पास देखकर उनके दर्द का एहसास भी अब कम हो गया है।
![]()
