भारत की स्टार आर्चर शीतल देवी ने वर्ल्ड चैंपियन पैरा आर्चर में एक और उपलब्धि हासिल की है,नेशनल ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन के बाद शीतल को जेद्दा में होने वाले एशिया कप स्टेज 3 के लिए भारतीय एबल-बॉडी जूनियर टीम में चुना गया है,विश्व कंपाउंड चैंपियन शीतल के लिए एक सक्षम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में शामिल होना एक और ऐतिहासिक उपलब्धि है।
इसके साथ ही यह पहली बार है जब किसी पैरा एथलीट को एबल-बॉडी कॉम्पिटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है,शीतल के लिए एक खास घोषणा थी क्योंकि वह धनुष उठाने के बाद से ही नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने के लक्ष्य की ओर लगातार कोशिश कर रही हैं,इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए शीतल ने लिखा’जब मैंने कॉम्पिटिशन शुरू किया तो मेरा एक छोटा सा सपना था,एक दिन एबल-बॉडी खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करना,मैं पहले सफल नहीं हुई लेकिन मैंने हार नहीं मानी, हर हार से सीखा, आज वह सपना एक कदम और करीब आ गया है’।

शीतल ने पिछले साल एशियाई पैरा खेलों में दो स्वर्ण सहित तीन पदक जीते थे,वह साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ एशियाई युवा एथलीट भी चुनी गई हैं,16 साल की शीतल का निशाना कमाल का है और आने वाले समय में उनसे कई पदकों की उम्मीद है।
![]()
