जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बहुत बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है, दो दिनों पहले गिरफ्तार किए गए डॉक्टर आदिल अहमद की निशानदेही पर हरियाणा के फरीदाबाद से 300 किलोग्राम विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट), एक एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है

दरअसल दो दिन पहले 8 नवंबर को श्रीनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अनंतनाग के पूर्व डॉक्टर आदिल अहमद के लॉकर से एके-47 राइफल बरामद की थी, जैश से संबंधों को लेकर जब उनसे पूरे मामले की जांच की गई तो फरीदाबाद में डॉक्टर के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट), बरामद हुआ साथ ही डॉक्टर आदिल अहमद ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
![]()
