उत्तराखंड राज्य स्थापना के आज 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं, देहरादून के एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक स्मारक डाक टिकट जारी करने के साथ ही जनसमूह को संबोधित भी किया, रजत जयंती समारोह में प्रदेश को पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ीं 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा उत्तराखंड से गहरा लगाव है, आप सब जानते हैं, कि जब मैं यहां आता था तो लोगों की लगन, ललक मुझे प्रेरित करती है, इसने मुझे सही मायनों में उत्तराखंड की सामर्थ्य से परिचित कराया, ये उत्तराखंड के उत्कर्ष का कालखंड है।
जब उत्तराखंड नया बना था तब चुनौतियां कम नहीं थीं, संसाधन सीमित थे, बजट नहीं होता था, पहले उत्तराखंड का बजट चार हजार करोड़ था, आज ये बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका है, प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या बढ़ी है,आज यहां दस मेडिकल कॉलेज हैं।
आज उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश बना है,बिजली उत्पादन चार गुना ज्यादा हो गया है, यहां रोड कनेक्टिविटी पर बेहतर काम हो रहा है, प्रदेश में हवाई यात्रा को बढ़ावा मिला है, अब एक दिन में चार हजार यात्री हवाई जहाज से आते हैं, अब उत्तराखंड की तस्वीर बदल चुकी है, यह हर उत्तराखंडी के संकल्प का नतीजा है।

![]()
