Samsung के ट्राई फोल्ड फोन का इंतजार सभी को है. कंपनी लंबे समय से अपने फोल्डेबल फोन्स को लॉन्च कर रही है, लेकिन अब बारी ट्राई फोल्ड फोन की है. ब्रांड Samsung Galaxy Z TriFold को अगले साल लॉन्च कर सकता है. लॉन्च से पहले इस फोन की एक झलक सामने आई है. पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में सैमसंग की सबसे अधिक दावेदारी है।
ख़ास बातें:
–कंपनी के पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की कम मैन्युफैक्चरिंग हो सकती है
-इस स्मार्टफोन को Samsung Galaxy Z TriFold कहा जा रहा है
पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Samsung का ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने एशिया पैसेफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट में इस स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया था। सैमसंग के इस पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की सीमित संख्या में मैन्युफैक्चरिंग की जा सकती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के लगभग 50,000 पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग की है। यह किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की से काफी कम है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि Samsung Galaxy Z TriFold की शुरुआत में कम संख्या में मैन्युफैक्चरिंग हो सकती है। इसके लिए कस्टमर्स के रिस्पॉन्स देखने के बाद कंपनी इसकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के बारे में फैसला कर सकती है। इस स्मार्टफोन में दो सेक्शन में फोल्ड करने के लिए डुअल इनवर्ड-फोल्डिंग हिंजेज हैं। कंपनी के Galaxy Z Fold 7 जैसा है। इसमें तीन साइड-बाय-साइड स्क्रीन्स दी गई हैं जिन्हें Z स्टाइल में फोल्ड किया जा सकता है।
दक्षिण कोरिया में सैमसंग की ओर से दाखिल किए गए एक पेटेंट से पता चला है कि Samsung Galaxy Z TriFold में तीन बैटरी हो सकती हैं। इसमें प्रत्येक पैनल में एक बैटरी है जो आपस में रिबन केबल्स से जुड़ी हैं। इसकी प्रत्येक बैटरी का साइज पहले से तीसरे तक बढ़ रहा है, जिससे इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में सैमसंग के मौजूदा Galaxy फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की तुलना में अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी मिल सकती है। Samsung Galaxy Z TriFold को पूरी तरह अनफोल्ड करने डिस्प्ले 9.96 इंच और फोल्ड करने पर 6.54 इंच का हो सकता है। पिछले वर्ष चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Huawei ने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Design को पेश किया था।
ट्राई फोल्ड के अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो XR हेडसेट भी लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, Samsung Galaxy AR glasses से भी कंपनी पर्दा उठा सकती है। इसका मतलब है कि सैमसंग सितंबर, 2025 में धमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन और टैबलेट के बाद कंपनी ये प्रोडक्ट्स लेकर आएगी, जिन पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है।
![]()
