बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को चार वंदे भारत की सौगात दी है, बनारस रेलवे स्टेशन से शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से खजुराहो जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, पीएम ने कहा वंदे भारत भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है,जिस पर हर भारतीय को गर्व है।

इस अवसर पर बोलेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें,भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं,वंदे भारत भारतीयों द्वारा बनाई गई भारतीयों के लिए ट्रेन है,जिस पर हर भारतीय को गर्व है,भारत ने विकसित भारत के लिए अपने साधनों को श्रेष्ठ बनाने का अभियान शुरू किया है, ये ट्रेनें उसमें एक मील का पत्थर बनने जा रही हैं,विकसित देशों की प्रगति का सबसे बड़ा आधार मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर है,भारत अब तेजी से उसी राह पर आगे बढ़ रहा है,रेलवे नेटवर्क, सड़कों और नई व्यवस्थाओं के विस्तार से देश के हर हिस्से में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।
![]()
