पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने रिश्वतखोरी मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया,जिसके बाद सीबीआई की एक अदालत ने शुक्रवार को पंजाब पुलिस के रूपनगर रेंज के उप महानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर को हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तारी के बाद 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने भुल्लर के मोहाली स्थित घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की यहां 5 करोड़ रुपये नकद, डेढ़ किलोग्राम कीमती आभूषण, अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज़, कई हथियार और गोलाबारूद तथा अन्य लक्ज़री वस्तुएं जब्त की है,इस मामले में आईपीएस अधिकारी और एक बिचौलिया किरशनु शारदा को कल गिरफ्तार किया गया था,उन पर आरोप है कि उन्होंने एक एक काबाड़ी व्यापारी से उसके खिलाफ दर्ज एक पुराने पुलिस केस को निपटाने के बदले 8 लाख रुपये घूस ली।
![]()
