बिहार का विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा,मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है,बिहार में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी,जबकि 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।
विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई, आचार संहिता सभी राजनैतिक दलों,कैंडिडेट के साथ आम जनता पर चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक लागू रहेगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की धांधली नहीं चलेगी,इस बार वोटिंग के दौरान कई सुविधाएं वोटर्स को दी गई हैं,इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग लागू की जाएगी, जब मतदाता वोट डालने जाएंजिससे मतदाताओं को अपने वोटिंग सेंटर ढूंढने में आसानी हो, मतदाताओं को अब मतदान केंद्रों के बाहरी क्षेत्र में अपने मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी।
![]()
