आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले में काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मचने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए,फिलहाल मौके पर एम्बुलेंस भी पहुंची हैं घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है,राहत और बचाव का कार्य जारी है।
काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में देवोत्थानी एकादशी के अवसर पर भगदड़ मची, मंदिर परिसर में अचानक से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया,जिससे मंदिर में भगदड़ मची,इस हादसे में कम से कम 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
![]()
