नई दिल्ली:संयुक्त राष्ट्र के मंच से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप टैरिफ पर भारत की नीति स्पष्ट करते हुए,कहा कि भारत किसी देश के दबाव में आकर कोई फैसला नहीं लेगा, हम अपने विकल्प का चुनाव करने की स्वतंत्रता हमेशा कायम रखेगें हम समकालीन विश्व में तीन प्रमुख सिद्धांत ‘आत्मनिर्भरता’, ‘आत्मरक्षा’ और ‘आत्मविश्वास पर आगे बढ़ रहे हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करते हुए कहा, कि ‘आत्मविश्वास’ का तात्पर्य है कि सबसे अधिक आबादी वाले देश, और तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में, ‘हमें पता है कि फिलहाल हम कहां है और भविष्य में हमें कहां होना है,भारत अपने विकल्प का चुनाव करने की स्वतंत्रता हमेशा कायम रखेगा और हमेशा ग्लोबल आवाज बना रहेगा,भारत अपने लोगों की रक्षा और देश व विदेश में उनके हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है,इसका मतलब आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, हमारी सीमाओं की मजबूत सुरक्षा, विभिन्न देशों के साथ साझेदारी कायम करना और विदेश में अपने समुदाय की सहायता करना है।
एस.जयशंकर ने कहा कि ऐसे समय में जब यूक्रेन और पश्चिम एशिया में दो अहम संघर्ष जारी हैं तो यह प्रश्न अवश्य पूछा जाना चाहिए कि क्या संयुक्त राष्ट्र अपेक्षाओं पर खरा उतरा है? ‘हममें से प्रत्येक के पास शांति और समृद्धि में योगदान देने का मौका है,
जो राष्ट्र सभी पक्षों के साथ तालमेल बिठा सकते हैं, उन्हें समाधान खोजने के लिए आगे आना चाहिए, भारत शत्रुता समाप्त करने का आह्वान करता है और शांति बहाल करने में मदद करने वाली किसी भी पहल का समर्थन करेगा।
![]()
