देशभर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना जा रहा है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लालकिले पर ध्वजारोहण किया, इस दौरान पीएम मोदी ने लालकिले की प्रचीर से अबतक का सबसे बड़ा संबोधन किया, पीएम मोदी ने अपने 103 मिनट के भाषण में ऑपरेशन सिंदूर सिंधुजल संधि से लेकर मिशन सुदर्शन चक्र समेत तमाम मुद्दों का जिक्र किया और विकसित भारत का संकल्प दोहराया, पीएम ने 15 अगस्त के मौके पर कई बड़़ी योजनाओं की घोषणा की, पीेएम ने कहा कि जीएसटी सुधार दिवाली तक लागू कर दिए जाएंगे, इससे कर का बोझ काफी कम हो जाएगा और छोटे उद्योगों को लाभ होगा।

पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए समृद्ध भारत के लक्ष्य को पाने के लिए आत्मनिर्भरता को विकसित करने का मूल मंत्र बताया, पीएम ने सेमीकंडक्टर निर्माण लड़ाकू जेट इंजन इलेक्ट्रिक वाहनों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में देश को आत्मनिर्भर बनने की बात कही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों और मछुआरों के हित में काम करने और अवैध घुसपैठ रोकने के लिए हाईपावर डेमोग्राफी मिशन बनाने की घोषणा की, पीएम ने आत्मनिर्भरता और ‘स्वदेशी’ पर फोकस करते हुए आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए टास्क फोर्स के गठन की बात करते हुए पीएम ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए यह समयबद्ध सिफारिशें करेगी। कृषि से लेकर कारोबार जगत को वर्तमान चुनौतियों के दौर में हौसला देते हुए कहा कि हमें संकट के समय में घबराने की बजाय अपनी क्षमताओं और उपलब्धियों को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए।
![]()
