मशहूर हेयरस्टाइलिश जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ गई है,यूपी की संभल पुलिस ने जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ 20 एफआईआर दर्ज की है,आरोप है कि इन लोगों ने 100 से ज्यादा निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की,हबीब परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो चुका है।
पुलिस जांच के मुताबिक,साल 2023 में संभल के सरायतरीन इलाके में स्थित रॉयल पैलेस वेंकट हॉल में एक FLC (Follicile Global Company) के नाम से एक बड़ा कार्यक्रम किया गया था, इस कार्यक्रम में जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब ने करीब 150 लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर वे उनकी FLC कंपनी में निवेश करेंगे, तो उन्हें 50 से 75 प्रतिशत तक मुनाफा मिलेगा,विदेशी निवेश और सफलता की गारंटी के झांसे में कई लोग आ गए,और 100 से ज्यादा लोगों ने 5 से 7 लाख रुपये तक की रकम FLC कंपनी में जमा कर दी,निवेश बाइनेंस कॉइन और बिटकॉइन के नाम पर कराया गया,लेकिन कुछ ही महीनों में कंपनी लापता हो गई,निवेशकों को कोई मुनाफा नहीं मिला तो लोग बार-बार कंपनी दफ्तर और हबीब सैलून के चक्कर लगाने लगे, आरोप है कि थोड़े ही दिनों में कंपनी का शटर डाउन हो गया,जावेद हबीब अपने परिवार के साथ फरार हो गए, निवेशकों ने एफआईआर दर्ज कराई, निवेशकों की तहरीरें बढी और अबतक जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब, पत्नी और कंपनी हेड सैफुल्लाह पर कुल 20 केस दर्ज हो चुके हैं, पुलिस ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है, एसपी बिश्नोई के मुताबिक,उनके सभी बैंक खातों व संपत्तियों की जांच की जा रही है,जरूरत पड़ी, तो संपत्ति जब्त की जाएगी।
![]()
