यूपी एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल ने बुधवार शाम ट्रॉनिका सिटी में मुठभेड़ कर दो बदमाशों को ढेर कर दिया,मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,दोनों बदमाश गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य थे,इन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था,घटनास्थल से पुलिस ने एक ग्लॉक और एक जिगाना पिस्तौल के साथ बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किया है,आपको बता दें कि बरेली में बाइक सवार बदमाशों ने 12 सितंबर को सुबह दिशा पाटनी के घर पर करीब नौ राउंड फायरिंग की थी,हमले के बाद गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए,अभिनेत्री की बहन खुशबू पाटनी की ओर से कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी का बदला बताया था।

अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने वारदात के पांच दिनों बाद गाजियाबाद में दो शूटरों को मार गिराया, मारे गए शूटर एक-एक लाख के इनामी थे,फायरिंग करने वाले दो अन्य शूटरों पर भी एडीजी के स्तर से एक-एक लाख रुपये का इनाम है, पुलिस सरगर्मी से अन्य शूटरों की तलाशी कर रही है।
![]()
