लखनऊ/उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सूबे की स्वास्थ्य सेवाओँ और निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,परिवार कल्याण और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक मेंं सभी अधिकारियों को फील्ड में निकलने और सेवाओं की हकीकत जानने का निर्देश दिया,बैठक में प्रमुख सचिव अमित घोष सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
शुक्रवार को विधान भवन स्थित कार्यलाय में हुई समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिया कि संचारी रोग अभियान की हर दिन शाम को जिला स्तर पर समीक्षा की जाए,नियमित हो रहे कार्यों की प्रतिदिन की रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाए,सभी सरकारी अस्पतालों,सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता,डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, साफ-सफाई और आपातकालीन सेवाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए और अस्पतालों की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए,किसी भी अस्पताल में अव्यवस्था मिलने पर जिम्मेदारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी,मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार ठीक रखा जाए।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए तथा टेली-मेडिसिन, ई-हॉस्पिटल सेवाओं और डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स को सुदृढ़ किया जाए जिससे ग्रामीण और दूरदराज़ के क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं पहुंच सकें।
![]()
