एशिया कप हॉकी 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से रौंद कर खिताब अपने नाम कर लिया, इससे पहले चीन को 7-0 से रौंद कर टीम इंडिया ने साउथ कोरिया के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की,फाइनल में 5 बार के चैंपियन कोरिया को एकतरफा मुकाबले में भारत ने धो डाला,इस जीत के साथ ही टीम ने अगले साल यानी 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

दिलप्रीत ने टीम के लिए दो गोल मारे, इस मुकाबले के चारों क्वार्टर में भारत की तरफ से गोल मारे गए,कोरिया की टीम आखिरी क्वार्टर में सिर्फ 1 ही गोल कर पाई, यह चौथी बार है जब भारत ने एशिया कप का खिताब जीता है, भारत 2003, 2007 और 2017 में मलेशिया को हराकर चैंपियन बना था,फाइनल जीतकर भारत 2026 एफआईएच वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में कामयाब हुआ है।
![]()
