उत्तर प्रदेश: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली में घर के बाहर हुई फायरिंग केस में रोहित गोदारा गोल्डी बरार के ट्वीट से सनसनी फैल गई, इस ट्वीट में गोल्डी बरार गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है,एसएसपी ने इस मामले में एसपी सिटी के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की हैं,परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है,बताया जा रहा है कि बाइक सवार हमलावरों ने घर पर दो राउंड फायर कर भाग निकले, वारदात सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है,घटना के वक्त दिशा पाटनी के रिटायर्ड सीओ पिता जगदीश पाटनी और बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी समेत तीन लोग घर के अंदर सो रहे थे,एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शुक्रवार तड़के चार बजे पुलिस लाइन परिसर से सटे इलाके में रहने वाले रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र पाटनी की ओर से पुलिस को सूचना मिली कि उनके दरवाजे पर फायर करके कुछ लोग भागे हैं,सीसी फुटेज में बाइक सवार दो लड़के भागते हुए दिखे,जिनमें आगे बैठा युवक हेलमेट लगाए था।
चर्चित अपराधी गोल्डी बरार के गुर्गे रोहित गोदारा की आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर वारदात की जिम्मेदारी ली गई है,इसमें स्वामी अनिरुद्धाचार्य व स्वामी प्रेमानंद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुस्सा जताया गया है, साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
![]()
