प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले शनिवार को देश के किसानों को बड़ी सौगात दी,किसानो के लिए 42000 करोड़ रुपये की दो योजना पीएम धन धान्य कृषि योजना,24000 करोड़ की और दलहन उत्पादकता मिशन,11,440 करोड़ रुपये की शुरुआत की है,
इस योजना में सरकार की 36 योजनाओं को एक साथ जोड़ जा रहा है।

नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में विशेष कृषि योजना के कार्यक्रम में पहुंंचे पीएम मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश की जयंती के अवसर पर जेपी को श्रद्धांजलि अर्पित की,इस अवसर पर अन्नदाता के लिए दो बड़ी योजनाओं का एलान करते हुए कहा कि ये योजनाएं किसानों का भाग्य बदल देंगी और कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देंगी,पीएम मोदी ने आगे कहा,बीज से लेकर बाजार तक अनगिनत सुधार किए गए,जिसके परिणामस्वरूप आज दूध उत्पादन में भारत नंबर एक पर है,भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक है,भारत में शहद उत्पादन 2014 की तुलना में दोगुना हो गया है,देश में 6 बड़ी फर्टिलाइजर फैक्ट्रियां बनाई गई हैं,25 करोड़ से ज्यादा सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों को दिए गए हैं,100 लाख हेक्टेयर में सूक्ष्म सिंचाई की सुविधा पहुंची है,पीएम फसल बीमा योजना से करीब 2 लाख करोड़ रुपए क्लेम के रूप में किसानों को मिले हैं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत सरकार देश के 100 जिलों में कृषि उत्पादन को बढ़ाने,किसानों को कर्ज देने, सिंचाई और फसलों में विविधता और फसल प्रबंधन को बेहतर करने का लक्ष्य तय किया है,साथ ही पीएम मोदी ने दालों में मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छह वर्षीय मिशन योजना की भी शुरुआत की,यह योजना 11,440 करोड़ रुपये की है,करीब 3,650 करोड़ रुपये की लागत से कृषि आधारभूत ढांचा फंड योजना की शुरुआत की गई है,पशुपालन के लिए 17 विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए करीब 1166 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं।
![]()
