एशिया कप 2025 में भारत ने धुंआधार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को दोबारा धूल चटाया,पाक को 18.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर भारत ने मैच अपने नाम किया, कप्तान सूर्य कुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम ने आठ दिन में दूसरी बार पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी,भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की तूफानी पारी खेली।

रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के दूसरे सुपर-4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को बेहद आसानी से 6 विकेट से हराया, मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 172 रन का टारगेट रखा था, जिसे टीम इंडिया ने सिर्फ 18.5 ओवर में 6 विकेट रहते हासिल कर लिया,भारत की तरफ से इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की तूफानी पारी खेली।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया,पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए,जिसके जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी खेली,दोनों टीमों के बीच सभी प्रारूपों में पिछले सात मैचों से पाकिस्तान भारत से हार रहा है, इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत हासिल की थी।
![]()
