पटना/मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार विकास के नए-नए इतिहास बना रही है, सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत अवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई सीएम नीतीश कुमार की विकास यात्रा अब सस्टेनेबल एनर्जी की तरफ बढ़ रही है,जिससे बिहारवासियों को न केवल पूरे दिन निर्बाध बिजली उपलब्ध हो रही है,बल्कि आने वाले समय में ऊर्जा पर आत्मनिर्भरता बढ़ रही है।
बिहार के लखीसराय जिले के कजरा में देश का सबसे बड़ा बैटरी आधारित सोलर बिजली घर तैयार हो चुका हैॆ,दो चरणों इस परियोजना की कुल क्षमता 301 मेगावॉट सौर ऊर्जा और 495 MWh बैटरी स्टोरेज है,1810.34 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार यह परियोजना बिहार को ऊर्जा में आत्मनिर्भरत बनाएगी।
![]()
