नई दिल्ली: नेपाल में भारी आंदोलन के बाद सुशीला कार्की ने शुक्रवार को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली,नेपाल के राष्ट्रपति ने उन्हें ये शपथ दिलाई,इस दौरान प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने कहा कि सरकार विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में किसी भी नागरिक को ऐसे हालात का सामना न करना पड़े, शांति और लोकतंत्र की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली की पीएम को बधाई देते हुए कहा कि नेपाल भारत का मित्र है,घनिष्ठ मित्र है हम साझा इतिहास से, साझा आस्था से जुड़े हैं और साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं, देशवासियों की ओर से मैं श्रीमती सुशीला जी को नेपाल में अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई देता हूं, मुझे विश्वास है कि वह नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी, सुशीला जी का नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेना महिला सशक्तिकरण का एक बहुत अच्छा उदाहरण है।
आपको बता दें कि नेपाल में आम चुनाव 5 मार्च 2026 को होंगे, इस चुनाव के बाद अंतरिम सरकार की जगह नेपाल को एक नई सरकार मिलेगी।
![]()
