उत्तर प्रदेश को ‘विकसित व आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार यूपी के सभी जिलों में 9 से 19 अक्टूबर तक स्वदेशी मेलों का आयोजन करेगी,दीपावली के अवसर पर स्थानीय उत्पाद एमएसएमई खादी हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वादेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) के तृतीय संस्करण के सफल आयोजन के बाद अब प्रदेश के कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश के 75 जिलों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), खादी, हथकरघा व हस्तशिल्प उत्पादों को मंच उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार 9 से 19 अक्टूबर के मध्य स्वदेशी मेलों का आयोजन कर रही है, बुधवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, हथकरघा वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने जानकारी देते हुए लोगों से अपील कि दीपावली के शुभ अवसर पर इन मेलों में आयें और स्थानीय उत्पादों को खरीदकर ‘वोकल फॉर लोकल’ की परिकल्पना को साकार करें।
![]()
