लखनऊ देशभर में आज 76वें संविधान दिवस मनाया जा रहा है,वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान दिवस पर लोकभवन में संविधान की उद्देशिका का सशपथ पाठन कराया,इसके पूर्व अतिथियों ने भारत माता और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पार्चन किया, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 2015 से हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है, सीएम योगी ने कहा कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा और भारत की अनेकता को एकता में जोड़ने वाला है,बाबा साहेब आंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा ने 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में संविधान तैयार किया।

मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान की मूल प्रति को लेकर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की समिति जब संविधान सभा के पास गई थी, तब उन्होंने कहा था कि संविधान एक दस्तावेज है, यह भारत की विविधता को एकता में जोड़ने में मार्गदर्शिका के रूप में देश को नेतृत्व प्रदान करेगी,हमको संविधान में दिए गए अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए,बिना कर्तव्य के अधिकार नहीं मिलते हैं।

सीएम योगी ने आह्वान किया कि विकसित भारत की संकल्पना को बढ़ाने के लिए विकसित उत्तर प्रदेश चाहिए, औऱ विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित लखनऊ के साथ ही हर स्तर पर यह मानसिकता पैदा करनी होगी,सीएम ने पंचप्रण के महत्व पर जोर देते हुए सभी नागरिकों को अपने दायित्व निभाने का आह्वान किया,उन्होंने कहा कि हर घर में संविधान की प्रति होनी चाहिए और इसकी प्रस्तावना का पाठ करना चाहिए, 98 लाख से अधिक सुझावों के माध्यम से विकसित उत्तर प्रदेश की योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है।
![]()
