यूपीः बरेली बवाल प्रकरण के आरोपित मौलाना तौकीर रजा को फिलहाल राहत नहीं मिली,मंगलवार को मौलाना तौकीर रजा की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए से पेशी हुई, जहां कोर्ट ने एक बार फिर उसकी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है,अब अगली सुनवाई अब 25 नवंबर को होगी।
आई लव मुहम्मद’ विवाद के चलते शुक्रवार 26 सितंबर को बरेली में हिंसा भड़की, आरोप है कि जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा के कहने पर बरेली की आला हजरत दरगाह के आसपास बड़ी संख्या में मुस्लिमों की भीड़ इकट्ठा हुई, जिसने आई लव मोहम्मद के पोस्टर की आड़ में ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए पत्थरबाजी की, भीड़ ने पुलिसवालों पर भी हमला कर दिया, जिसमें कई अधिकरी घायल हुए, दंगा भड़काने के आरोप में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में फतेहगढ़ भेजा गया था।
![]()
