लखनऊ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार 28 नवंबर 2025 को स्काउट एंड गाइड के जंबूरी कार्यक्रम के समापन समारोह में कहा कि आज देश की कुल आबादी के 65% युवा हैं जिनकी उम्र 35 साल से कम है, इन्हीं युवाओं को भारत को विकसित बनाना है, 2047 तक यह सपना पूरा करना है,इन्हीं युवाओं का आत्म बल हमको विकास की राह पर ले जाएगा,भारत विश्व के सबसे बड़े स्काउट्स एंड गाइड्स संगठनों में से एक है, इस संगठन में बेटियों की संख्या 25 लाख से अधिक है, मैं उन सभी बेटियों को हार्दिक बधाई देती हूं, जिन्होंने समाज और मानवता के कल्याण के लिए समर्पण और निरंतर प्रगति के इस मार्ग को चुना है।

इस अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने स्काउट-गाइड के अनुशासन की तारीफ की और कहा कि ऐसे आयोजन उत्तर प्रदेश को नई पहचान दे रहे हैं, वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने युवाओं को संदेश दिया कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है,तुम्हारी सकारात्मक सोच और ऊर्जा इस देश की सबसे बड़ी पूंजी है, यही ताकत भारत को विश्व गुरु बनाएगी।

लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में 23 से 29 नवंबर 2025 तक भारत की सबसे बड़ी युवा सभा – राष्ट्रीय जंबूरी हुई. 61 साल बाद उत्तर प्रदेश को यह सम्मान मिला, इसमें देश-विदेश के लगभग 30 हजार स्काउट, गाइड, रेंजर और रोवर सात दिवसीय शिविर में शामिल हुए. समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि रहे, समारोह में देश और विदेश से आए हजारों स्काउट-गाइड्स की उपस्थिति ने आयोजन स्थल को ऊर्जा, उत्साह और विविधता के रंगों से भर दिया।
i
![]()
