यूपी एटीएस ने ग्रेटर नोएडा में कासना की एक कंपनी पर फिर छापा मारा,रेड के दौरान एटीएस ने कंपनी के दस्तावेज कर्मचारियों का ब्योरा और सीसीटीवी फुटेज खंगाला,टेरर फंडिंग मामले की जांच के तहत एटीएस की फरहान नबी सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद कंपनी की गतिविधियों पर टीम नजर थीा

आपको बता दें कि 7 नवंबर को यूपी एटीएस की टीम ने टेरर फंडिंग प्रकरण में कार्रवाई करते हुए कासना स्थित एक कंपनी से फरहान नबी सिद्दीकी को अरेस्ट किया था,जो आयुर्वेदिक दवाओं और आरओ मशीनों के नाम पर ऐसी पुस्तकों का प्रकाशन कर रही थी, जिनसे धार्मिक समुदायों के बीच तनाव बढ़ सकता था,कंपनी के मालिक फरहान नबी सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद से ही एटीएस की टीम कंपनी की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखे हुए थी,मंगलवार को एटीएस की टीम की ओर से दोबारा छापेमारी की गई,इस बार एटीएस टीम ने स्थानीय पुलिस को किसी भी तरह की पूर्व सूचना नहीं दी,पूरी कार्रवाई गोपनीय रखी गई,ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।
![]()
