उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गाजियाबाद के मुरादनगर में श्री तरुणसागरम तीर्थ में भगवान पारसनाथ मूर्ति और मंदिर स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए, उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान महावीर का परिनिर्वाण उन्होंने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पावागढ़ में लिया था, हमें आज के अवसर पर बताते हुए प्रसन्नता है कि हमारी सरकार ने जहां भगवान महावीर ने अपना महापरिनिर्वाण लिया था,उस फाजिल नगर का नाम पावा नगरी के रूप में लोगों ने उसके नामकरण को आगे बढ़ाने की कारवाई को आगे बढ़ाया है,यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि हमारे उत्तर प्रदेश में प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव और अयोध्या में चार ऐसे पवित्र जैन तीर्थंकर उसी अयोध्या की धरती में पैदा हुए,काशी जो दुनिया की आध्यात्मिक नगरी कही जाती है, उस काशी में चार जैन तीर्थंकरों को अवतरित होते हुए दुनिया ने देखा है, और भगवान संभवनाथ जी का जन्म जैन तीर्थंकर के रूप में श्रावस्ती की धरती पर हुआ था।
सीएम योगी ने कहा कि भारत की परंपरा भारत के ऋषियों संतों मुनियों और महापुरुषों के त्याग और बलिदान की एक महागाथा है, युगों युगों से यह गाथा विश्व मानवता के लिए एक प्रेरणा रही है, आज उसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए भारत के अंदर हमारी वे पवित्र उपासना विधियां हम आज उसी रूप में उसी भाव के साथ कार्य करते हुए इस व्यवस्था को आगे बढ़ा रहे हैं।
![]()
