उत्तर प्रदेश के खुर्जा एनएच-34 पर धरपा कट के पास शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई,बस में सवार चालक समेत 60 से अधिक लोगों ने बस से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, एक घंटे तक हाइवे पर यातायात प्रभावित हो गया।

खुर्जा देहात थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीओ शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि दादरी से चली एक निजी बस सवारी लेकर हरदोई के लिए रवाना हुई थी,जिसमें अलीगढ़, हाथरस और हरदोई के यात्री सवार थे,चालक के अनुसार नेशनल हाइवे 34 पर धरपा कट के पास अचानक इंजन में से धुंआ निकलने लगा तो उसने बस को रोक लिया,देखते ही देखते इंजन में आग की लपटेंं बाहर उठने लगीं तो चालक बाहर कूद गया और यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा,समय रहते हुए सभी लोग बस से बाहर आ गए,कुछ ही देर में बस में आग फैल गई,सूचना पर थाना पुलिस टीम और दमकल मौके पर पहुंचे, पुलिस के अनुसार हादसे में किसी को चोट नहीं आई,आग लगने से यातायात को रोका गया था जिसे एक घंटे बाद सुचारू रूप से चालू कर दिया गया, पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
![]()
