यूपी:अयोध्या में दीपोत्सव पर 29 लाख दीयों रामनगरी जगमगा उठी,यहां अवध की सुंदरता को पूरी दुनिया ने देखा,दीपोत्सव पर अयोध्या के नाम दो विश्व कीर्तिमान बने, इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,भाजपा सरकार के अन्य मंत्री पार्टी पदाधिकारी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन,29 लाख दीयों से जगमगाई रामनगरी में लाखों लोग इस अद्भुत क्षण के साक्षी बने।

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है,भारत एक रहेगा तो श्रेष्ठ रहेगा,इससे कोई आस्था को अपमानित नहीं कर पाएगा,दीपोत्सव कुम्हार और प्रजापति जाति के लोगों के परिश्रम का परिणाम है,अयोध्या में 26 लाख 17 हजार 215 दीप जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया,वहीं सरयू के तट पर 2100 अर्चक एक साथ मां सरयू की महाआरती कर दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

साकेत महाविद्यालय से झांकियों और शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई,सीएम योगी ने शोभायात्रा का रथ भी खींचा,और हेलीकॉप्टर से उतरे राम-लक्ष्मण और सीता का स्वागत किया,दीपोत्सव में अवध विश्वविद्यालय सहित महाविद्यालय व सामाजिक संगठनों से जुड़े 32 हजार स्वयंसेवकों ने मेहनत की, 17 अक्टूबर से 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीपों को बिछाए जाने का कार्य पूरा हुआ,रविवार की देर शाम 15 मिनट में सभी दीये जल उठे।
![]()
