नई दिल्ली: रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बच्चों को बड़ा तोहफा दिया है, आरबीआई ने Junio पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स की अनुमति दी है, अब बच्चे बिना बैंक अकाउंट के UPI वॉलेट से सुरक्षित डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे और इससे बच्चे प्रैक्टिकल तरीके से फाइनेंशियल जानकारी भी सीखेंगे।
RBI के Junio Payments Pvt Ltd को डिजिटल वॉलेट सेवाएं शुरू करने की अनुमति देने की पहल बच्चों और युवाओं के लिए सुरक्षित डिजिटल पेमेंट सिस्टम तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, Junio पेमेंट्स की मदद से खर्च की लिमिट सेट की जा सकती हैं और रीयल टाइम में हर ट्रांजेक्शन पर नजर भी रखने में आसानी होगी।
Junio वॉलेट से कैसे फायदा होगा?
आरबीआई की यह अनुमति इसलिए खास है, क्योंकि जूनियो वॉलेट UPI क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करने देगा.चाहे बच्चे के पास अपना बैंक अकाउंट न हो. ये एनपीसीआई के यूपीआई सर्कल इनिशिएटिव से जुड़ा है, पैरेंटस अपने यूपीआई अकाउंट से बच्चों को लिंक करके ट्रांजेक्शन करने की सहुलियत दे सकेंगे।
![]()
