बॉलीवुड की चर्चित सिंगर और इंदौर की बेटी पलक मुछाल न केवल दिलकश आवाज़ की मालिकन हैं,बल्कि बहुत बड़े दिल वाली एक बेहतर इंसान हैं,उनकी नेक दिली की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है,करीब चार बच्चों को जीवनदान दिला चुकी सिंगर ने अपनी कमाई से 3800 छोटे बच्चों के हार्ट का ऑपेरशन कराया है,उन्हें यह पुरस्कार उनके सामाजिक अभियान के तहत मिला है।

इंदौर में जन्मीं पलक मुच्छल ने ‘पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन’ के जरिए भारत और उसके बाहर वंचित बच्चों की मदद की है,करीब 3800 हार्ट सर्जरी के लिए पैसे जुटाए हैं,पलक बहुत कम उम्र से ही जरुरतमंदों की मदद करती आई हैं, एक बार बचपन में ट्रेन से सफर के दौरान उनकी मुलाकात वंचित बच्चों से हुई,ये वो पल था, जब उनकी जिंदगी बदल गई,उसी दिन उन्होंने खुद से वादा किया कि वो एक दिन उनकी मदद जरूर करेंगी,जिसके बाद से वह अपनी कमाई का काफी हिस्सा बच्चों की जिंदगी को बचाने में लगाती हैं,वे ऐसे गरीब बच्चों के हार्ट का ऑपरेशन करवाती हैं जिनके परिजन अपने बच्चों का इलाज नहीं करवा सकते, उनके इस सोशल अभियान के लिए पलक का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है।

‘प्रेम रतन धन पायो’,’सनम तेरी कसम’,’मेरी आशिकी’,’इक मुलाकात’ जैसे सुपरहिट गाना गाने वाली पलक के पति और कंपोजर मिथुन शर्मा भी पलक के इस नेक दिली के साथ हैं,उन्होंने कहा कि भले ही शो ना हो,कमाई ना हो,बच्चों की सर्जरी कभी नहीं रुकेगी,पनी कमाई का काफी हिस्सा लोगों की जिंदगी को बचाने में लगाने वाली पलक कई साल से कारगिल शहीदों के परिवारों की भी मदद कर रही हैं,उन्होंने गुजरात भूकंप पीड़ितों की राहत के लिए 10 लाख रुपये दान किए थे।
![]()
