दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़े एक इंटरनेशनल हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार इनके पास से 10 महंगी विदेशी पिस्तौलें और 92 ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं।

दिल्ली क्राइम ब्रांच का कहना है कि यह गिरोह पाकिस्तान के रास्ते तुर्की और चीन में बने हाई एंड पिस्टल भारत में सप्लाई कर रहा था, ये पूरा नेटवर्क पाकिस्तान आईएसआई से जुड़े लोगों के इशारे पर काम कर रहा था,पहले हथियार पाकिस्तान पहुंचाए जाते, फिर वहां से तस्करी कर भारत की सीमा के अंदर लाए जाते थे, जांच एजेंसियां मोबाइल, बैंक डिटेल और सोशल मीडिया की मदद से गिरोह के बाकी सदस्यों और उनके लिंक की भी पड़ताल कर रही हैं।
![]()
