मुंबई के गोरे गांव वेस्ट स्थित एक जूनियर कॉलेज में बुर्का पहनने को लेकर विवाद हो गया, छात्राओं के साथ AIMIM की महिला विंग ने मुस्लिम संगठनों के साथ हंगामा किया, विरोध में छात्राएं कॉलेज के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गई,कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ छात्राओं के विरोध प्रर्दशन पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।

ड्रेस कोड के विरोध में मुंबई के विवेक जूनियर कॉलेज में बुर्का-नकाब और टोपी-कुर्ते पर रोक को लेकर बवाल हो गया,कॉलेज प्रबंधन के फैसले का विरोध करते हुए AIMIM की महिला विंग ने चेतावनी दी गई है कि अगर नियम वापस न हुआ तो भूख हड़ताल होगी,AIMIM महिला विंग की नेता जहांआरा शेख ने कहा कि यह फैसला धार्मिक आजादी पर रोक जैसा है,हमने पुलिस से शिकायत की है, अगर कॉलेज पीछे नहीं हटेगा तो हम भूख हड़ताल करेंगे,इस सिलसिले में छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल 1 दिसंबर को गोरोगांव वेस्ट स्थित टीन डोंगरी पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई थी,वहां प्रिंसिपल को चर्चा के लिए बुलाया गया था,आरोप है कि प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
उधर कॉलेज का दावा है कि यह नियम डिसिप्लिन और पहचान छिपाकर होने वाली चीटिंग रोकने के लिए है,कॉलेज के कोड ऑफ कंडक्ट में साफ लिखा है कि लड़कियां बुर्का-नकाब पहनकर क्लास में नहीं जा सकतीं, साथ ही लड़कों के लिए टोपी और कुर्ता-पायजामा पर रोक रहेगी।
![]()
