हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित एक समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए, इस ऐतिहासिक अवसर पर पीएम मोदी ने गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित एक पुस्तक और सिक्के का विमोचन किया।

इस अवसर पर आयोजित समागम जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने सत्य और न्याय को अपना धर्म माना तथा उसकी रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी,कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि सिख परंपरा का प्रमुख केंद्र है. कुरुक्षेत्र की इसी धरती पर भगवान कृष्ण ने कहा था कि सत्य के मार्ग पर चलते हुए, अपने धर्म के लिए प्राणों की आहुति देना श्रेष्ठ है, श्रीगुरु तेग बहादुर जी ने भी सत्य और न्याय को अपना धर्म माना और इसकी रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी,इस ऐतिहासिक अवसर पर,भारत सरकार ने उनके सम्मान में एक डाक टिकट और एक विशेष सिक्का जारी किया।

![]()
