नई दिल्ली: भारत की बहुप्रतीक्षित यात्रा पर आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कुछ घंटों बाद दिल्ली पहुंचेगे,4 और 5 दिसंबर को भारत के आधिकारिक दौरे पर प्रेसिंडेट पुतिन रहेंगे, राष्ट्रपति पुतिन के साथ रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोउसॉव समेत उद्योग और कारोबारी जगत का बड़ा प्रतिनिधिमंडल होगा,यह दो दिवसीय यात्रा काफी अहम और व्यस्त रहेगी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी रूसी राष्ट्रपति पुतिन शामिल होंगे।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे,चार साल बाद हो रही राष्ट्रपति पुतिन की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत को रूसी तेल,मिसाइल सिस्टम और लड़ाकू विमानों की अधिक बिक्री के लिए तैयार करना है,विशेषज्ञों का मानना है कि यह यात्रा भारत-रूस के विशेष संबंधों को फिर से मजबूत करने का अवसर है और कुछ नए रक्षा सौदों की उम्मीद है,प्रेसिडेंट पुतिन का इस बार का भारत दौरा पिछली यात्रा के मुकाबले काफी अहम माना जा रहा है।
![]()
