बांग्लादेश के ढाका में हुए महिला कबड्डी विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने चीनी ताइपै को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप खिताब पर कब्जा कर लिया है, इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय महिला कबड्डी टीम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा,‘भारतीय महिला कबड्डी टीम को विश्व कप 2025 जीतकर देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई, उन्होंने जबरदस्त कौशल, प्रतिबद्धता और दृढता का प्रदश्रन किया,उनकी जीत से अनगिनत युवाओं को कबड्डी खेलने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य तय करने की प्रेरणा मिलेगी।
भारत 11 देशों के टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहा है,यहां भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ईरान को 33-21 से हराया था, दूसरी ओर चीनी ताइपै ने बांग्लादेश को 25-18 से मात देकर फाइनल में पहुंची, जहां भारतीय महिला कबड्डी टीम के हाथों चीनी ताइपै की करारी हुई।
![]()
